राजपूताना परिवार द्वारा चैत्र महोत्सव एवं स्नेह मिलन का भव्य आयोजन


वसई। सामाजिक संस्था राजपूताना परिवार द्वारा 23 अप्रैल, रविवार को शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक नालासोपारा पूर्व के अंबाबाड़ी तुलिंज स्थित शादी डॉट कॉम सभागृह में चैत्र महोत्सव एवं स्नेह मिलन का भव्य आयोजन किया गया है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान  क्रांतिकारी पंडित मंगल पांडे शहीद दिवस एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल योद्धा नायक दीपचंद पंचग्रामी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक डॉक्टर ओम प्रकाश दुबे हैं। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवक महेंद्र सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी तथा पूर्व सांसद रमेश दुबे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक राजपूताना परिवार के ददन सिंह चौहान और उनके सहयोगी है।

Post a Comment

0 Comments