नालासोपारा : उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिला अंतर्गत मड़ियाहूं तहसील के ग्रामसभा गौहर के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला का मंगलवार को नालासोपारा पूर्व के मेहता चेम्बर स्थित राष्ट्रीय साप्ताहिक खबरें पूर्वांचल कार्यालय में स्वागत सत्कार किया गया। उक्त आयोजन राष्ट्रीय साप्ताहिक खबरें पूर्वांचल के संपादक रविन्द्र मोहनलाल दुबे ने मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सरल स्वभाव व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी तथा सदैव पत्रकारों का मार्गदर्शन करने वाले अजय शुक्ला इन दिनों मुंबई प्रवास पर आए हुए हैं। इस अवसर पर दैनिक यशोभूमि के पत्रकार अखिलेश आर.तिवारी, भोला जायसवाल, गुड्डू गौतम सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments