रमेशचंद्र मुनि की स्मृति में साकीनाका में शोकसभा

 

मुंबई। श्री जगन्नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष रमेशचंद्र मुनि के आकस्मिक निधन के बाद साकीनाका स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर मैदान में उनकी स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली सहित विनोद मुनि, प्रमोद मुनि, रंजीत मुनि, राम साहू, एड उत्तम साहू, रियाज मुल्ला, सुनील सिंह, तरानी पाणिग्रही, सुदाम साहू, महेश चिंचेकर, सुशांत पाढ़ी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments