पटना।राजकीय कन्या उच्च माध्यिका विद्यालय, गर्दनीबाग में, श्रीमद फाउंडेशन, पटना के द्वारा न्यासयोग प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग 250 छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी प्रशिक्षण में शामिल हुई।
न्यासयोग प्रशिक्षिका डॉ रीता सिंह ने बच्चों को दैनिक जीवन की नैतिकता के साथ लक्ष्य प्राप्ति के न्यास-ध्यान का प्रशिक्षण दिया और कहा कि जीवन में अपनी सकारात्मक सोच पर काम करना, उससे जुड़ना और उसी के अनुकूल व्यवहार करना योग है।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम सिन्हा ने बच्चों को अपने पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहने की सीख दी। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बच्चों को ही नहीं समाज के हर व्यक्ति को न्यासयोग प्रशिक्षण की जरूरत है।
श्रीमद फाउंडेशन से श्रीमती नीलम सिंह, बैजू कुमार चंद्रवंशी और ए.एन. कॉलेज, बी.एड डिपार्टमेंट की प्रशिक्षु छात्राध्यापकों ने प्रशिक्षण में सहयोग दिया।
0 Comments