पूर्वान्चल महोत्सव के तत्वधान में बहूचर्चित "पूर्वान्चल गौरव सम्मान" समारोह सम्पन्न


जौनपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारिकामई चैरिटी संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के ग्राम कुड़वा (बरबसपुर) में 21 मई से 24  मई 2023 तक चलने वाले 4 दिवसीय पूर्वान्चल महोत्सव का आयोजन हुआ।
जिसमे बहूचर्चित "पूर्वान्चल गौरव सम्मान" 23 मई को संपन्न हुआ। द्वारिका माई चैरिटी संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे के मार्गदर्शन में करीब 5000 लोगों की भीड़ मे पूर्वान्चल के 30 अतिविशिष्ट प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ संध्याबेला 5 बजे आराध्य श्री गणपति जी को माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमे सम्मान समारोह के साथ भजन संध्या एवं महादेव जी की झांकी भी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में पूर्व विधायिका श्रीमती श्रद्धा यादव , डॉ अवधनाथ पाल , पप्पू माली एवं इंजीनियर सुभाष पाल मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार पूर्वान्चल गौरव सम्मान 2023 अपने अपने क्षेत्र में 30 विलक्षण कार्य करने वाले विशिष्ट ब्यक्तियो को प्रदान किया गया वही सम्मान का सबसे भावुक पल वह रहा जब शहीद आशुतोष यादव को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरा सभागृह खड़े होकर वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के नारे के साथ गमगीन आँखों से पूर्वान्चल गौरव सम्मान से से नवाजा, ये सम्मान उनकी माता जी द्वारा लिया गया।
अन्य जो 29 विशिष्ट ब्यक्तियों को सम्मानित किया गया उसमे अधिवक्ता प्रीति दुबे (सामाजिक), हौसिला प्रसाद पाल (समाजसेवक), श्री राम अभिलाष पाल(शिक्षक), कैलाशनाथ मिश्रा (गायक), मास्टर यशवर्धन सिंह (विशिष्ट प्रतिभा), डॉ भूपेश कुमार यादव (डॉक्टर), रविन्द्र सिंह ज्योति (गायक), राजेश पांडे (पुलिस), राजन त्रिपाठी (समाज सेवक), राम आशीष यादव (क्रीड़ा),  गुलाबचंद दुबे (समाजसेवक), राम सजन यादव(क्रीड़ा), श्रीमती वर्षा राजे (क्रीड़ा), सर्वेश कुमार (समाजसेवक), कुलदीप कुमार कन्नौजिया (समाज सेवक), डॉ नीलेश पासी (चिकित्सा), राजेन्द्र कुमार (सरकारी विभाग),  राजेश कुमार (शिक्षक), देव सरन सिंह(फौज), मोहम्मद रिजवान (विद्यार्थी), अंकित पाल (विलक्षण प्रतिभा), श्रीमती पूजा दुबे(शिक्षक), मछिन्द्रनाथ निषाद(आत्म रक्षा गुरु), डॉ अब्बशी(समाजसेवक), प्रेमशंकर द्विवेदी (लेखक), अंकित दुबे(समाजसेवक), रमेश चंद्र मौर्या(समाजसेवक), डॉ आलोक सिंह पालिवाल(पशु चिकित्सा) एवं जितेंद्र मौर्य(खेल प्रशिक्षक) को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments