आखिरकार शुरू हो गया रहिमतपुर, सातारा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज

 

सातारा।महारेल कॉर्पोरेशन ने रेलवे फाटक के पास दुर्घटनाओं से बचने के लिए महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर रेलवे ओवर ब्रिज का काम शुरू किया है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने शिकायत की थी कि रहिमतपूर सातारा मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज तैयार होने पर शुरू नहीं किया जा रहा है। आखिरकार शनिवार को यातायात शुरू किया गया था।
रहिमतपुर सातारा रूट पर रेलवे ओवर ब्रिज का काम महारेल कार्पोरेशन द्वारा पिछले 2 साल से चल रहा है।शुक्रवार को जब अनिल गलगली ने व्यक्तिगत रूप से पुल का निरीक्षण किया तो उन्होंने देखा कि काम पूरा होने के बावजूद यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने तुरंत महारेल के अध्यक्ष और राज्य के मुख्य सचिव मनोज सौनिक को पत्र भेजकर तथ्यों और सही स्थिति से अवगत कराया। मनोज सौनिक ने आश्वस्त किया कि उक्त पुल पर तत्काल यातायात शुरू कर दिया जाएगा और 24 घंटे के भीतर यानी शनिवार को पुल पर यातायात शुरू कर दिया गया। इससे यहां की ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा और रेल के हादसों पर लगाम लगेगी।

Post a Comment

0 Comments