गोल्डन गर्ल अवार्ड शो 2023 से सम्मानित हुईं डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा


दोनों पौत्रियां यशवी और आयरा लोढ़ा को भी मिला अवार्ड

मुंबई। देश का प्रतिष्ठित लोढ़ा परिवार समाज सेवा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के प्रति अपेक्षित दायित्वों का सराहनीय निर्वहन कर रहा है। लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ-साथ उनके परिवार की आने वाली पीढ़ियां भी अपने अच्छे कार्यों की महक से लोगों को प्रभावित कर रही है। शनिवार को कुमार गौतम द्वारा अंधेरी पश्चिम स्थित मुक्ती फाउंडेशन के सभागृह में जब देश के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम कर रही करीब 100 विशिष्ट महिलाओं को गोल्डन गर्ल अवार्ड शो 2023 से सम्मानित किया गया तो उनमें डॉ मंजू लोढ़ा के साथ-साथ उनकी दोनों पौत्रियों यशवी लोढ़ा तथा आयरा लोढ़ा का भी समावेश था। इस बारे में पूछे जाने पर डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए गौरवपूर्ण अनुभूति है। उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि लोढ़ा परिवार की आने वाली पीढ़ियां परंपरागत मार्ग का अनुसरण करते हुए अपनी पहचान बना रही हैं।

Post a Comment

0 Comments