भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में पूर्व नगरसेवक तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज रामनारायण दुबे, पूर्व नगरसेवक अनिल रवजीभाई वीरानी, पूर्व नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, पूर्व नगरसेविका वंदना संजय भावसार के प्रयासो से मनपा प्रशासन द्वारा प्रभाग क्र.-21, मे सेक्टर-1, शांतीनगर मीरारोड मे गटर के उपर स्टैंप कंक्रीट करने का काम किया जा रहा है। मा. नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि इस कार्य से न सिर्फ गटर को साफ रखने में मदद मिलेगी अपितु राहगीरों को भी आने जाने मे सुविधा होगी। स्थानीय निवासियों ने बीजेपी के इस अच्छे कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
0 Comments