मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय उद्यान में स्थित मगाठाणे मे श्रीकृष्ण नगर नदी पर बने पुल की एक लेन को पिछले मार्च में खोला गया था। अब दूसरी लेन खोलने के लिए वन विभाग से एनओसी की आवश्यकता है। इसलिए राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ एक बैठक आयोजित की गई और इसके लिए एनओसी देने का आश्वासन मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने शिवसेना के स्थानीय विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे को सोमवार को मनपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में दिया है। विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि मनपा आयुक्त ने आश्वासन दिया कि उक्त एनओसी मिलते ही मनपा प्रशासन तत्काल इस पुल का काम शुरू करेगा, और उन्होंने इस पुल के उद्घाटन समारोह में आने की स्वीकृति दी है। बता दें कि सोमवार को मनपा मुख्यालय में मागाठाणे की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक प्रकाश सुर्वे एवं मनपा आयुक्त के साथ संयुक्त बैठक हुई। इस मौके पर मनपा आयुक्त ने चौगुले नगर में सड़क विस्तारीकरण में बाधक बन रहे 11 झुग्गीवासियों के पीएपी योजना के तहत पुनर्वास कर सड़क चौड़ीकरण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। दहिसर पूर्व के रावलपाड़ा के नागरिकों के 148 टेस्ट कराने के लिए पॉलीक्लिनिक शुरू करने की मांग बैठक में विधायक प्रकाश सुर्वे ने मनपा आयुक्त से की, उन्होंने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति कर सेवा सुविधाएं मुहैया कराकर उक्त पॉलीक्लिनिक शुरू किया जाएगा। इस दौरान बोरीवली पूर्व में धीरज रिजेंसी सोसायटी, जिसे अभी तक कब्जा प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, आयुक्त ने एमनेस्टी योजना के तहत इसे जल्द पूरा करने का आदेश दिया। वहीं कांदिवली पूर्व ठाकुर कांप्लेक्स परिसर के महालक्ष्मी उद्यान में सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए शौचालय उपलब्ध कराने की मांग सुर्वे ने की, मनपा आयुक्त ने आर दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त को इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। विधायक प्रकाश सुर्वे ने विश्वास व्यक्त किया कि मनपा आयुक्त के साथ बैठक समग्र रूप से सकारात्मक रही और सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा, इसका उन्हें विश्वास है। इस बैठक में मनपा परिमंडल 7 की उपायुक्त डॉ. भाग्यश्री कापसे, मनपा उपायुक्त (उद्यान) किशोर गांधी, चौरे, सुनील राठौड़, वन विभाग की उप वन अधीक्षक रेवती कुलकर्णी, आर दक्षिण वार्ड के सहायक आयुक्त ललित तालेकर, आर मध्य वार्ड की सहायक आयुक्त संध्या नांदेड़कर, आर उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त नवशीष वेंगुर्लेकर सहित अन्य अधिकारियों के साथ-साथ शिवसेना के उप विभाग प्रमुख राजेश कसार, विधानसभा संयोजक अमोल विश्वासराव, शाखा प्रमुख सुभाष येरुणकर, कार्यालय प्रमुख संतोष दावड़े, शांताराम काते सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments