मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अपमान बर्दाश्त नही : अतुल तिवारी



नालासोपारा (सम्वाददाता)फिल्म 'आदिपुरुष' के दृश्य और सम्वाद को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है,साथ ही सनातन धर्म से जुड़े लोगों का मानना है कि इस फिल्म में दिखाए गए चरित्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और माता सीता एवं भगवान हनुमान के चरित्र से तादात्म्य नहीं कर रहा है।श्रीराम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के बैठक में ट्रस्टी अतुल तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीराम और धार्मिक ग्रंथों का अपमान कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस फिल्म का विरोध करते हुए सनातन धर्मियों से फिल्म का बहिष्कार करने के साथ साथ प्रशासन से फिल्म पर  रोक लगाने की मांग की। आगे उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के विवादित अंश को काटकर प्रदर्शित नही किया गया तो हम सभी हिंदुधर्मी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। अतुल तिवारी का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से सनातन संस्कृति का अपमान किया जा रहा है और जिस सम्वाद का इस्तेमाल किया गया है वैसी भाषा का इस्तेमाल कभी भी हनुमानजी नहीं कर सकते हैं,इससे हिंदू जनभावना को ठेस पहुंच रही है।

Post a Comment

0 Comments