मुंबई। मोदी@9 महाजनसंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक तथा विधायक(एमएलसी) प्रवीण दरेकर ने मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास पर समाचार पत्र प्रवासी जागरण का लोकार्पण किया। इस मौके पर उत्तर भारतीय मोर्चा के उत्तर मुंबई जिला महासचिव व श्रमिक उत्कर्ष कामगार संघटना के उपाध्यक्ष शिवदयाल मिश्रा, आरपीआई (आठवले) महाराष्ट्र आयोजक सचिव व ठाणे-पालघर जिला प्रभारी युवा सेल के अनिल गायकवाड़ एवं प्रवासी जागरण के संपादक महानारायण मिश्रा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
0 Comments