पुणे। सशक्त,सक्रिय युवा समाजसेवी,पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा,पुणे सुशील कुमार शर्मा ने ओबीसी समाज के नेता एवं उपमुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की।केशव प्रसाद मौर्य का पुणे आगमन हुआ, जहां उन्होंने आम जनता से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण शीघ्र करने का वादा भी किया। पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि सुशील कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश से लेकर पुणे शहर तक सशक्त समाजसेवी के रूप में जाने पहचाने जाते हैं।उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा उप मुख्यमंत्री को भेंट करते हुए नाभिक,नाई,सैन, ठाकुर,वर्मा समाज की समस्याओं एवं विभिन्न मांगों को लेकर लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री ने ज्ञापन को पढ़ा और कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को ग्रहण करते हुए आश्वासन दिया कि आपके मांगों को हम पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। उपमुख्यमंत्री मौर्या ने शर्मा को लखनऊ आने का आमंत्रण भी दिया तथा उन्होंने कहा कि आप अपने समाज के साथ लखनऊ आइए बैठकर व्यवस्थित रूप से इस विषय पर परिचर्चा करेंगे।
0 Comments