जौनपुर । जौनपुर जिले के मड़ियाहूं के जोगापुर की मूल निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल आलोक सिंह की सुपुत्री अंशिका सिंह ने नीट की परीक्षा में 670 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस में दाखिला लेने के योग्य बन चुकी है। अंशिका की इस उपलब्धि के पीछे उनके पिता एवं माता ममता सिंह का त्याग हैं। गौरतलब हो कि अंशिका के मामा ओमप्रताप सिंह बृहन्मुंबई महानगर पालिका की शिक्षकों की सबसे बड़ी यूनियन शिक्षक सभा के आधार स्तंभ नेता हैं। उन्होंने समय समय पर अंशिका का मार्गदर्शन किया है। वहीं मुंबई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी शिक्षाविद् एवं आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव चंद्रवीर बंशीधर यादव ने अंशिका की इस सफलता पर अंशिका की माता ममता सिंह एवं पिता आलोक सिंह को बधाई दी है। गौरतलब हो कि अंशिका का भाई आयूष भी उसकी तरह ही प्रतिभाशाली हैं। वह बीएचयू आईआईटी कम्प्यूटर साइंस में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है ।
0 Comments