मुंबई । यूबीआई - यूनाइटेड बाय इंक, अ ग्लोबल प्लेटफार्म कनेक्टिंग क्रिएटिव माइंड्स मलेशिया-सिंगापुर, एक ऐसी इंटरनैशनल इंस्टीट्यूशन है जो देश की सीमाओं को तोड़ते हुए उन्हें इंक के माध्यम से जोड़ रही है। इसमें लेखन के साथ ही अभिनय, गायन, वादन, आर्ट आदि को भी सम्मिलित किया गया है। मलेशिया में अपने पहले इंटरनैशनल मेगा इवेंट की सफलता से उत्साहित हो, संस्था ने भारत में अपना पहला मेगा इवेंट दिनांक 4 जून, 2023 को नवी मुंबई वाशी के एनएमएसए के सिल्वर हाल में आयोजित किया। जिसमें संस्था ने कला के विभिन्न क्षेत्रों से आए महानुभावों को सम्मानित किया।
इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि श्री अभि दा, जो कि पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवेल आफिसर हैं और अभिनेता, गायक, फोटोग्राफर भी हैं, को गोल्डेन मेडल से सम्मानित किया गया। अभि दा ने विगत पंद्रह माह में यूबीआई में काव्यपाठ, स्टोरी टेलिंग और गायन के पांच इवेंट में भाग लिया था।
0 Comments