कोचिंग जाने के लिए निकली किशोरी लापता


वाराणसी। कोचिंग जाने के लिए निकली 14 वर्ष की किशोरी के लापता होने से वाराणसी के मंडाव परिसर में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडाव के फेस 3 में रहने वाली सोनाक्षी सिंह उर्फ डौली 27 मई को शाम 4 बजे अपने घर से कोचिंग के लिए निकली। फिर वह वापस नहीं लौटी। उसके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। जिस व्यक्ति को उसके बारे में कोई जानकारी मिली वह कृपया मोबाइल क्रमांक 9956855691 या 7007571368 पर संपर्क करे।

Post a Comment

0 Comments