बोरीवली में कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन


मुंबई । उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार ने बोरीवली पूर्व में कस्तूरबा मार्ग क्रमांक 5 पर नरेंद्र हॉस्पिटल के पास स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय के बाहर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस समारोह  का भव्य आयोजन किया। राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कई बड़े कांग्रेस नेताओं और  कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही।  उनकी उपस्थिति में केक काटकर तथा कांग्रेस की उपलब्धियों और भविष्य के विजन से सबको अवगत कराया गया। इस दौरान कांग्रेस जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद जैसे नारों से संपूर्ण परिसर गूंजता रहा। इसी अवसर पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षाताई गायकवाड की प्रेरणा और पूर्व कैबिनेट मंत्री असलम शेख के मार्गदर्शन में "मोहब्बत की दुकान" का आयोजन भी करते हुए वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों की जन समस्या भी सुनी गई। साथ ही उन्हें केक और फूल भेंट किए गए ।
   इस इस अवसर पर डॉक्टर किशोर सिंह , पूर्व नगरसेवक विनय पाटिल, अजय पांडे, मुनीराम तिवारी , रूचित जानी, संजय लाड, अशोक मिश्रा, खानविलकर,  साधना तावड़े ,  शुभांगी , संजना, सुजीत तथा उमा मालवनकर आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उपरांत डॉक्टर नरेंद्र कुमार अपने सहयोगियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बोरीवली पूर्व कस्तूरबा मार्ग क्रमांक 2 स्थित महानगरपालिका अस्पताल गए। वहां जाकर अस्पताल के मरीजों को बिस्किट तथा खाद्य सामग्री आदि का वितरण कर राहुल गांधी के जन्मदिन को यादगार बना दिया ।

Post a Comment

0 Comments