तमाचा फेम विधायक गीता जैन की मुश्किलें बढ़ना तय


एनसीपी और आप ने की कार्रवाई की मांग

भायंदर। मीरा भायंदर की निर्दलीय विधायक गीता जैन द्वारा महापालिका के दो अभियंताओं के साथ गाली गलौज तथा एक अभियंता को चांटा मारने का मामला गरमाता चला जा रहा है। दोनों अभियंताओं ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन में गीता जैन के खिलाफ लिखित शिकायत की है। एक तरफ जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने यह कहा है कि अभियंताओं के साथ हुई मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कह कर मामले को ठंडा करना चाहा कि परिस्थितियां बस नेताओं को भी गुस्सा आता है, परंतु उन्हें संयम से काम लेना चाहिए। ज्ञातव्य है कि विधायक गीता जैन ने काशीमीरा में वार्ड नंबर 6 में एक तोड़क़ कार्रवाई को लेकर महापालिका के दो अभियंता शुभम पाटील तथा संजय सोनी के साथ न सिर्फ गाली गलौज की अपितु शुभम पाटील के गाल पर एक तमाचा भी रसीद कर दिया था। काशीमीरा पुलिस स्टेशन में गीता जैन के खिलाफ शिकायती पत्र देने के बाद दोनों अभियंता कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ गीता जैन ने भी दोनों अभियंताओं के खिलाफ शिकायती पत्र देकर उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की है। गीता जैन का आरोप है कि दोनों अभियंताओं ने बिल्डर के इशारे पर तोड़क कार्रवाई की। इस बारे में पूछे जाने पर महापालिका उपायुक्त मारूती गायकवाड ने कहा है कि उन्होंने गीता जैन से दोनों अभियंताओं के खिलाफ की गई शिकायत के संबंध में सबूत मांगा है। सबूत मिला तो दोनों अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई तय है। इस बारे में पूछे जाने पर काशीमीरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा जल्द से जल्द केस रजिस्टर किया जाएगा। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी काशीमीरा पुलिस स्टेशन में पत्र देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी को मारना गैर जमानती अपराध है। ज्ञातव्य है कि भारतीय दंड विधान की धारा 353 के तहत ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने की सजा 5 साल तक निर्धारित की गई है। ऐसे में विधायक गीता जैन की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments