जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक का वितरण


मुंबई। चांदीवली विधानसभा क्षेत्र के केके तिवारी नगर, काजूपाड़ा घास कंपाउंड में उपयोगी युवा सामाजिक सेवा संगठन और जीसीडी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त नोटबुक  का वितरण आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा किया गया । इस अवसर पर बाबू बत्तेली, एड.कैलास आगवणे, अजीज खान, रियाझ मुल्ला, सुभाष गायकवाड, मोहसिन शेख, मनोज म्हपंकर, इस्रार अहमद, सचिन उतेकर, शान मोहम्मद, असफाक शेख, मुश्ताक शेख, खुददुस शेख, नूरहूदा मलिक, इम्तियाज अहमद, इम्रान खुददुस शेख, साबीर अली उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments