वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम नारायण शर्मा का निधन

 

जौनपुर। जननायक कर्पुरी ठाकुर सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव एवं मार्गदर्शक हरिकेश शर्मा नंदवंशी (मुंबई) के पिताजी वरिष्ठ समाजसेवी  प्रेम नारायण शर्मा (उम्र 78 वर्ष) का लंबी बीमारी के चलते गुरुवार दिनांक 15 जून 2023 को पैतृक निवास मझगवां, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर में आकस्मिक निधन हो गया। वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम नारायण शर्मा मई 2023 में मुंबई आकर उपचार करने के पश्चात जौनपुर जन्मभूमि की तरफ चले गए जहां एक महीने स्वस्थ रहने के उपरांत अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से परिवार के सदस्य प्रयागराज लेकर रवाना हुए किंतु रास्ते में उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली।जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित,भारत के सभी प्रदेशों एवं जिला इकाईयों के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा नाभिक,सैन,सविता,वर्मा,नाई,ठाकुर, नंदवंशी भाइयों ने आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार के सभी सदस्यों को इस दुख की घड़ी में साहस और हिम्मत प्रदान करे।

Post a Comment

0 Comments