दृढ़ इच्छाशक्ति ने पत्रकार सुंदर चंद ठाकुर को बनाया मैराथन रनर – मंगल प्रभात लोढ़ा


मुंबई। जीवन को आश्चर्यजनक मोड़ दिया जा सकता है, बशर्ते कि आपके भीतर दृढ़ इच्छाशक्ति हो। सुंदर चंद ठाकुर एक नामचीन पत्रकार हैं, लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बीच भी उन्होंने मैराथन रनर के रूप में जो उपलब्धि हासिल की है, वह हम सबके लिए प्रेरणास्पद है। ये बातें कहीं महाराज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने। लोढा फाउंडेशन और ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच द्वारा आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और मैराथन धावक सुंदर चंद ठाकुर की कृति 'खुद से जीत' का विमोचन शनिवार को लोढ़ा पार्क स्थित ट्रंप टावर में हुआ। लोढ़ा इस विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि यूं तो यह किताब हर आयु-वर्ग के लिए है, लेकिन युवाओं को इसे जरूर पढ़ना चाहिए। यह पुस्तक उनकी दुनिया बदल देने में सक्षम है।
इस कार्यक्रम में द योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर हंसा योगेंद्र, अभिनेता मनोज बाजपेयी, जॉइंट कमिश्नर जीएसटी निधि चौधरी, वाईकॉम 18 के सीईओ अजीत अंधारे प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर हंसा योगेंद्र ने कहा कि सुंदर चंद ठाकुर अच्छे रनर तो हैं ही, योग में भी वह पारंगत हैं। उनमें श्रेष्ठ विद्यार्थी के गुण हैं। मनोज बाजपेयी ने कहा कि 'खुद से जीत' जैसी किताब हर स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई जानी चाहिए। यह अमूल्य कृति है। साहित्यकार-पत्रकार हरि मृदुल ने विमोचित किताब का एक रोचक अंश पढ़कर सुनाया और कृति का साहित्यिक महत्व बताया।कार्यक्रम की शुरुआत में समाजसेवी और कवयित्री डॉ मंजू लोढ़ा ने 'खुद से जीत' और उसके कृतिकार के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मैराथन रनर्स का एक ग्रुप विशेष रूप से मौजूद था, जिसमें गौतम दास, अनुपम गुहा, अर्चना वर्मा, प्रसून सिकदर, तरुण किशोर आदि का समावेश था। नितिन कक्कड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Post a Comment

0 Comments