मड़ियाहूं (उत्तर प्रदेश)। ग्राम चकमहनी, तहसील मड़ियाहूं ,जिला जौनपुर निवासी राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राघवेंद्र भूमि के सम्पादक सुरेन्द्र कुमार मिश्र की माँ बैकुंठ वासी नगीना देवी का प्रथम पुण्यतिथि 12 जुलाई 2023 को मनाई गई जहा सुबह से देररात तक वैकुण्ठवासी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये शुभचिंतको का ताता लगा रहा। पुण्य तिथी निमित्त अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ ,भजन संध्या व महा प्रसाद का आयोजन भी किया गया था । पुण्यतिथि पर उपस्थित हुए प्रमुख रुप से मुम्बई से आये महाराष्ट्र के पुर्व राज्य मंत्री रमेश दुबे , पूर्व विधायिका श्रद्धा यादव, हरिशंकर दुबे , शम्भुनाथ मिश्र , हिमराज सिंह, रामजीत सिंह उमाकांत बरनवाल, राजाराम उपाध्याय, राज बहादुर सिंह, रमेश गुप्ता, नंदलाल तिवारी, राधेश्याम द्विवेदी संदेश , रत्नाकर मिश्र, राजेश संकठा मिश्र ,विनय दुबे, पप्पु संतोषि सिंह , दिलीप मिश्र, पवन दुबे, सहित हजारों प्रबुद्ध सम्मानित लोगो ने अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की।
0 Comments