मुंबई। महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मुंबई आरटीओ के बोरीवली परिवहन विभाग के वाहन निरिक्षक सचिन आ पाटिल,संतोष गांगुण्डे की टीम ने दहिसर से अंधेरी के बीच वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर चलने वाली बसों को रोक कर डंकन ड्राईव एवं अन्य प्रकार की सघन जांच शुरू किया है। इस रूट पर चलनेवाली बसों के बस चालको की व्यवस्थित जांच पड़ताल की जा रही है। यह जांच मुहिम मुंबई परिवहन आयुक्त विवेक बिम्बवार,प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अशोक पवार,उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती पल्लवी कोठावड़े लोडे,मोटर वाहन निरीक्षक सचिन पाटिल,
मोटर वाहन निरीक्षक संतोष गांगुडे,सहायक मोटर वाहन निरीक्षक महेश नेटके के नेतृत्व में चलाई जा रही है।
0 Comments