भायंदर। मीरा भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन ( 20 जुलाई) को लेकर उत्तर भारतीय समाज में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। इस वर्ष अन्य वर्षो की तुलना में और भी जोरदार तैयारियां की गई हैं। मीरा रोड स्थित राहुल इंटरनेशनल से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक पूरा परिसर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मीरा भायंदर के अलावा पंडित लल्लन तिवारी के पैतृक गांव महुअर कला, चंदौली मैं भी उनके जन्मदिन को लेकर जोरदार तैयारियां की गई हैं। मातृभूमि के प्रति अनुराग के चलते ही उन्होंने यहां राहुल नॉलेज सिटी की स्थापना की है। श्री रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी की गई है। मुंबई उच्च न्यायालय के युवा वकील एडवोकेट राजकुमार मिश्र द्वारा आज शाम को मीरा रोड स्थित उनके कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। भोर भ्रमण समिति समेत अनेक संस्थाओं के लोगों ने उनका जन्मदिन मनाने के लिए जोरदार तैयारियां की हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के अनुसार–पंडित लल्लन तिवारी उत्तर भारतीय समाज के गौरव हैं। यही कारण है कि समाज के हर तबके के लोग उनके जन्मदिन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह के अनुसार तिवारी जी की विनम्रता, सहजता और अपनेपन की भावना उन्हें महान व्यक्तियों की श्रेणी में रखती है। उद्योगपति दिनेश चंद्र उपाध्याय के अनुसार शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में पंडित लल्लन तिवारी का योगदान अद्वितीय है। डॉ राधेश्याम तिवारी के अनुसार पंडित लल्लन तिवारी उत्तर भारतीय समाज के प्रकाश स्तंभ हैं, जिनसे पूरा समाज आलोकित हो रहा है।
0 Comments