चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर मुंबई की नाट्य संस्था की अनोखी श्रद्धांजलि


मुंबई। वीर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जन्मोत्सव, 23 जुलाई को , मुंबई की नाट्य संस्था नाट्यकिरन मंच , आज़ाद  के जन्मस्थान भावरा गाँव, वर्तमान में चंद्रशेखर आज़ाद नगर, ज़िला अलीराजपुर मध्य प्रदेश में नगर पंचायत भावरा के सहयोग से बिना किसी शुल्क मानदेय के आज़ाद जी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रस्तुत करेगी , आज़ाद  के जीवन पर लिखित विश्व का प्रथम नाटक “ अंदाज़ ए आज़ाद “ जिसका लेखन और निर्देशन देश के प्रसिद्ध युवा रंगकर्मी देव फ़ौजदार ने किया है , नाटक आज़ाद ,भगत सिंह , सुखदेव , मास्टर रूद्रनारायण और झाँसी के गुमनाम शहीद  रश्मि और पंकज के क्रांतिकारी जीवन पर आधारित है , गहन अध्ययन के बाद लिखित यह नाटक देश भर में देशभक्ति की ज्योति जन जन में जगाते हुए 1 वर्ष में 40 मंचन के साथ देश का एक प्रमुख नाटक बन चुका है , नाटक के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया, नाटक को देशभक्ति का सर्वश्रेष्ठ नाटक बनाती है जब समाप्ति के बाद भी 1-2 घंटो तक दर्शक सभागार में  कलाकारों को छूने ,उनसे बात करने  के लिए इंतज़ार करते हैं , नाटक के 23 जुलाई चंद्रशेखर आज़ाद नगर के मंचन के लिए मुंबई से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव वागीश सारस्वत ने नाट्य संस्था नाट्यकिरन मंच और देव फ़ौजदार को बधाई देते हुए  युवाओं में देशभक्ति की ज्योति को जलाने के लिए नाटक के देश के हर शहर और गांव तक  प्रदर्शन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि देश के हर युवा तक चंद्रशेखर आज़ाद के व्यक्तित्व और कृतित्व की कहानी को पहुंचाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments