जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं सामाजिक संस्थाएं – केसी दुबे


मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में यशोभूमि के संपादक केसी दुबे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए के सी दुबे ने समरस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों और विद्यार्थियों की मदद की दिशा में संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। समाज के सक्षम लोगों का उत्तर दायित्व बनता है कि वे कमजोर लोगों की मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने पत्रकार केसी दुबे द्वारा पत्रकारिता के साथ-साथ किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव तथा पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। इस अवसर पर डॉ एचडी सिंह,पत्रकार राजकुमार सिंह, पत्रकार विनोद यादव, संस्था के उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, रामकृपाल शर्मा, विशेष सलाहकार एडवोकेट भारत पांडे, एडवोकेट प्रशांत परदेसी, अनिल आर कनौजिया, पत्रकार रवि यादव, पूरव गांधी, निमेष शाह,भोला वर्मा, राजेश सिंह, रमाकांत यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments