पंडित लल्लन तिवारी समाज के गौरव–नरेंद्र मेहता


भायंदर। पंडित लल्लन तिवारी मीरा भायंदर के साथ-साथ समाज के गौरव है। हम सबको इस बात का गर्व है कि वह हमारे बीच रहते हैं। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने कल विदेश से लौटने के बाद राहुल एजुकेशन के मुख्य कार्यालय में जाकर चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में राहुल एजुकेशन का नाम आज पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जा रहा है। उन्होंने पंडित लल्लन तिवारी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे से बातचीत करते हुए नरेंद्र मेहता ने कहा कि मीरा भायंदर में गुटबंदी का पटाक्षेप हो गया है। बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले सभी चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में संघर्षों और गरीबी को बहुत करीब से देखा है। इसलिए मैं हर व्यक्ति की पीड़ा और उसकी परेशानियों को अच्छी तरह से समझता हूं। बीजेपी का हर पदाधिकारी सबसे पहले पार्टी का कार्यकर्ता होता है। श्री मेहता ने कहा कि महानगर पालिका चुनाव में उत्तर भारतीयों को सम्मानजनक तरीके से टिकट दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments