भायंदर /चंदौली । देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी का जन्मदिन आज उनकी कर्मभूमि के साथ-साथ उनकी जन्मभूमि पर भी धूमधाम से मनाया गया। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी चंदौली जनपद के ग्रामसभा इमिलिया ब्रम्ह बाबा साधु बाबा महाराज के स्थान पर स्थित अमृत सरोवर पर केक काटकर तथा वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या सिंह के साथ में उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। आज कुल 28 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, गुड्डू सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू, सहयोगी विनय सिंह, गुड्डू सिंह ,रंगीले बिंद, बृजेश बारी ,नागेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, उषा देवी, लालू सिंह कबूतरा, मीरा देवी , गोला देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । श्रीमती संध्या सिंह ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। वृक्षों को कीमत से नहीं आंका जा सकता ।आज पूरी वसुधा पर्यावरण को लेकर परेशान है। वृक्ष है तो जीवन है । वृक्ष है तो बच्चों के लिए कॉपी किताब है ।वृक्ष है तो शुद्ध जल, शुद्ध हवा, शुद्ध वातावरण है और शुद्ध पर्यावरण है। विधायक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संस्था द्वारा पंडित लल्लन तिवारी के जन्म दिवस 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक देश के अनेक प्रांतों में वृक्षारोपण किया जाएगा।
0 Comments