भोर भ्रमण समिति मेरे परिवार की तरह–लल्लन तिवारी


भायंदर। भायंदर पूर्व के जेसल पार्क चौपाटी पर सूर्योदय पूर्व घूमने वाले प्रबुद्ध लोगों की समिति, भोर भ्रमण समिति द्वारा आज सुबह समिति के संरक्षक तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के राहुल बंगले पर उनके जन्मदिन के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि भोर भ्रमण समिति उनके परिवार के एक सदस्य की तरह है। समिति से जुड़े प्रबुद्ध लोगों बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मुरलीधर पांडे, एडवोकेट राजकुमार मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र, माता कृपाल उपाध्याय,शास्त्री आरएम त्रिपाठी, डॉ त्रैलोक्य मणि त्रिपाठी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन एडवोकेट आरजे मिश्र ने किया। इस अवसर पर बीजेपी नेता पंडित उमाशंकर तिवारी, प्रभाकर मिश्र,डॉ राकेश मिश्र, अभय राज चौबे, शिव बहादुर सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, दिनेश दुबे, प्रोफेसर अनिल पांडे, आनंद पाठक, संतोष मिश्र, वाराणसी से आए संदीप सिंह, श्रीकांत उपाध्याय राजीव मणि त्रिपाठी, एड सतीश चौबे, कृष्णा क्लासेज के सह संचालक ओंकार नाथ मिश्र, बृजभूषण दुबे, लल्लू तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। अंत में आए हुए सभी लोगों को जन्मदिन के निमित्त उपहार प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments