मुंबई। महानगर मुंबई के अधिवक्ताओं में एक नाम अधिवक्ता अनिल शर्मा का आता है।अनिल शर्मा भारत सरकार के नोटरी होते हुए मुंबई उच्च न्यायालय के कुशल अधिवक्ता भी हैं।आप अधिवक्ता के साथ-साथ हास्य व्यंग्यकार,लेखक एवं उत्कृष्ट कवि के रूप में जाने पहचाने जाते हैं।आपकी दो साझा संकलन मेहंदी रचे हाथ (दिल्ली) एवं प्रज्ञान कुंज (दिल्ली) से प्रकाशित हुई। अनिल के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनके जन्मदिन पर 22 जुलाई 2023 को साहित्यकार,पत्रकार एवं समाजसेवी उनके आवास पर जाकर केक काटे और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ उनके साझा संकलन के आने पर बधाइयां दी।उपस्थित शुभचिंतकों में कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप, भारतीय जन भाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी,हरिकेश शर्मा नंदवंशी, हरिशंकर शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, मनोज कुमार शर्मा,संतोष शर्मा नंदवंशी, विनोद कुमार शर्मा, प्रेमचंद शर्मा एवं अनिल शर्मा परिवार मुख्य से उपस्थित थे।कवियों ने कविताओं के माध्यम से और समाजसेवियों ने शुभकामनाओं के माध्यम से बधाइयां दी।
0 Comments