वसई ( संवाददाता)। राजपूताना परिवार द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री रामचरित मानस के रचनाकार 'गोस्वामी तुलसीदास 'जयंती' समारोह का भव्य आयोजन आगामी अगस्त 2023- रविवार को साय 4.00 बजे से नालासोपारा पूर्व के अंबावाड़ी स्थित 'शादी डॉट कॉम हॉल में किया जा रहा है। उक्त जानकारी राजपूताना परिवार के ददन सिंह ने हमारे कार्यालय को प्रदान की है।
उक्त गोस्वामी तुलसी दास जयंती समारोह में प्रमुख मार्गदर्शक - डॉ. ओमप्रकाश दुबे, समारोह अध्यक्ष - महेन्द्र सिंह चौहान, प्रमुख वक्ता एन. वी. सिंह (नादान), मदन गोपाल गुप्ता व डॉ. अवनीश सिंह, प्रमुख गायक- राजेश पाण्डेय (जज - सुरसंग्राम, महुवा चैनल) उपस्थित रहेंगे। राजपूताना - परिवार के प्रमुख ददन सिंह ने समस्त मानस प्रेमियों एवं भगवान राम के श्रद्धालु भक्तों को उक्त समारोह में उपस्थित रहकर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है।
0 Comments