रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने अब तक लगाए 510 वृक्ष

पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में वृक्षारोपण अभियान

भायंदर /चंदौली। देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के अध्यक्ष पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में पिछले चार वर्षों से वृक्षारोपण अभियान करता आ रहा है। इस वर्ष भी 20 जुलाई से आरंभ किए गए वृक्षारोपण अभियान के 28 वे दिन तक 510 फलदार ,औषधिदार, ऑक्सीजनदार वृक्ष लगाए जा चुके हैं । बैक मैनेजर सतीश राय के अनुसार आज जो हम बृक्ष लगा रहे है, इसका फल हमारे साथ साथ अन्य लोग भी खाते हैं। वृक्ष अपना और पराया भी नही जानते । ये सभी को समान रूप से ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। हम सभी को अपने जीवन में तो कम से कम पांच वृक्ष जरूर लगाना चाहिए और पुत्र की तरह उसकी रक्षा करनी चाहिए। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी ने अपने पिता के जन्मदिन के उपलक्ष में, देश के कई राज्यों में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के लिए रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह और दीपू सिंह के साथ-साथ समिति से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments