9.84 लाख रुपए की मालमत्ता बरामद
विरार। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय परीक्षित में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 9.84 लाख रुपए मूल्य की मालमत्ता और नगदी बरामद की है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अरनाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में विट्ठल हेवन अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट में से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात तथा नगदी उड़ा लिए। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तकनीकी मदद ली और महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला द्वारा बताए गए उसके एक फरार साथी की तलाश कर रही है। अपराध शाखा क्रमांक 3 को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत भूपेंद्र टेलर, उमेश भागवत, हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण ,मुकेश तटकरे तथा अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।
0 Comments