लखनऊ। बदलापुर तहसील के कई प्राथमिक विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखने के लिए, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकरण संख्या 1160, के एक प्रतिनिधिमंडल ने, प्रदेश महामंत्री अनिल यादव के नेतृत्व में बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मिलकर आभार जताया। विधायक ने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वे प्राथमिक विद्यालयों तथा प्राथमिक शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राय साहब यादव, प्रवीण यादव उपस्थित रहे।
0 Comments