भायंदर। भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में मनपा प्रभाग क्र.-21 के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल विरानी,नगरसेविका सीमा शाह तथा नगरसेविका वंदना भावसार के प्रयासों से पूनमसागर परिसर मीरारोड में मनपा कर्मचारियों द्वारा वृक्ष छटनी करने का काम करवाया जा रहा है। बारिश के चलते काफी बढ़ चुकी पेड़ों की डालियों के चलते आवागमन के साथ-साथ उनके गिरने का भी डर बना हुआ था।मनोज दुबे ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के मांग पर वृक्ष छटनी करने का काम किया जा रहा है। इस काम के लिए स्थानीय नागरिकों ने बीजेपी नगरसेवकों को धन्यवाद दिया है।
0 Comments