मुंबई को सुंदर बनाने में बीएमसी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान – डॉ मंजू लोढ़ा

मुंबई। मुंबई को साफ, सुथरा और सुंदर बनाने में महापालिका कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। कोरोना काल में इनके महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए ही उन्हें कोरोना वरियर्स के रूप में सम्मान किया गया। लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा आज लोढ़ा कोस्टोरिया में आयोजित, डी वार्ड में बीएमसी कर्मचारियों के सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मंजू लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बीएमसी कर्मचारियों के बिना स्वच्छ और सुंदर मुंबई की कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर 110 बीएमसी कर्मचारियों को भेटवस्तू देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सहयोगियों के रूप में अनुजा झवेरी, मुदिता अग्रवाल, भारती जैन, इंदिरा खिंवसरा, उषा मुणोत ,मंजू सुराणा , सुमन कोठारी एवं पवन खन्ना विशेष रुप से उपस्थित रहे। अंत में डॉ मंजू लोढ़ा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments