मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,दोहा-कतर के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में मेरी मिट्टी मेरा देश विषय पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।यह आयोजन झूम ऐप के माध्यम से यूट्यूब एवं फेसबुक पर प्रसारित किया गया।बेस्टी एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू के मार्गदर्शन एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद के संयोजन में कार्यक्रम निर्धारित हुआ।जिसकी अध्यक्षता सीतापुर उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट साहित्यकार जी. एल. गांधी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से उत्कृष्ट कवियत्री मधु स्वामी उपस्थित थीं।जिसका आयोजन एवं संचालन मुंबई अध्यक्ष कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की।मेरी मिट्टी मेरा देश के इस विशेष आयोजन में आमंत्रित साहित्यकारों में देश के जांबाज सिपाही,ओज कवि राहुल सिंह मुंबई,हास्य व्यंग्यकार जयसिंह मान नई दिल्ली, कवियत्री विजयलक्ष्मी जलज हरिद्वार,गीतकार राजबहादुर राणा सुल्तानपुर, सुश्री प्रिया पांडे सुल्तानपुर,कवि रमेशचंद्र नंदवंशी सुल्तानपुर, कवि अनिल कुमार वर्मा मधुर सुल्तानपुर, उत्कृष्ट लेखक एवं कवि सर्वेश कांत वर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश,कवियत्री सिंधवासनी तिवारी मुंबई,गीतकार रामजी कनौजिया मुंबई,वरिष्ठ साहित्यकार आर. एन. शर्मा गुजरात मुख्य रूप से उपस्थित थे।अंत में संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
0 Comments