मुंबई :पद्मविभूषित विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के आजीवन कुलाधिपति श्री राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी ने विक्रोली पार्क साईट मुंबई के निवासी आशीष राजकुमार तिवारी(जनपद जौनपुर गोहका ग्राम सभा के मूल निवासी) को अपने त्रिनेत्र में शामिल करते हुवे उन्हें सोशल मीडिया प्रभारी का अहम जिम्मेदारी प्रदान की है एक निजी चैनल में दिए गए साक्षात्कार में स्वामी जी ने श्री तिवारी को अहम जिम्मेदारी देते हुवे बताया कि युवा देश के भविष्य है वे जिम्मेदारी के साथ मेरे कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेगें इसी कड़ी में गुरु जी बताया ने कि उत्तराधिकारी जय महाराज, मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ल, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी है यही मेरे त्रिनेत्र है भगवान शंकर के पास भी त्रिनेत्र थे और आज मेरे पास भी ये त्रिनेत्र है जिनके रहते मैं अपने भगवत कार्य को आगे बढ़ाता रहूंगा स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी ने विकलांग विश्वविद्यालय की स्थापना की है जहां पूरे देश से विकलांग बच्चे यहां आकर बिना किसी शुल्क के शिक्षा ग्रहण करते है सोशल मीडिया प्रभारी तथा गुरु जी के त्रिनेत्र में शामिल होने की खबर से श्री रामलीला उत्सव समिति पार्क साईट विक्रोली मुंबई के अध्यक्ष चंद्रशेखर आर शुक्ल, दिवाकर मिश्र,प्रभाकर शुक्ल "रिंकू" पत्रकार विनीत तिवारी,गुरु जी के शिष्य पत्रकार आदेश कुमार मिश्र,दलजीत पांडेय,बाबुलनाथ तिवारी,सर्वदेव पांडेय,मनिकेश तिवारी, दीना सिंह,बृजेश शुक्ल,अवधेश तिवारी,रामबिलास पाठक,मनमोहन ओझा,अरविंद शुक्ल,दिनेश सिंह,भाजपा से इंद्रेश तिवारी,सतीश तिवारी,रवीश दुबे,रामश्रृंगार तिवारी,संतोष तिवारी,चंद्रमणि सिंह,राजन सिंह,ब्रह्मदेव दुबे, राजेश सिंह,प्रदीप मिश्र,शुभम सिंह,सुभाषचन्द्र यादव,अशोक गुप्ता,रामतीर्थ शर्मा, अनिलेश मिश्र सहित कई लोगो ने श्री तिवारी के प्रति खुशी जाहिर करते हुवे उज्वल भविष्य की कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी।
0 Comments