भायंदर। भाजपा महाराष्ट्र प्रवक्ता शैलेश पांडे देश के अमृत महोत्सव वर्ष में मेरा माटी, मेरा देश,स्वतंत्रता दिवस के अनेक कार्यक्रम में शामिल होकर देशवासियों को राष्ट्रभक्ति हेतु प्रेरित किया। सबसे पहले मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत स्वयं भी पंच प्रण की शपथ लेकर वृक्षारोपण किया। 14 अगस्त, देश के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे ने देश के बटवारे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं बटवारे की त्रासदी को याद दिलाया।एवं मिरा रोड रेलवे स्टेशन के सामने शहीद मेजर कौस्तुभ राणे स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की।
१५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे एवं पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने अनेक सोसायटी एवं संस्था स्थानों पर ध्वजवंदन किया । जिसमे प्रमुख रूप से न्यू गोल्डन नेस्ट सार्वजनिक उत्सव मंडल,साईबाबा मंदिर,सोनम ज्योत सोसायटी,सोनम अपूर्वा सोसायटी, सोनम आकाश सोसायटी,अम्बे माता मंदिर, सोनम मधुबन सोसायटी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विपिन झा द्वारा आयोजित भारत माता पूजन एवं झंडा वंदन शैलेश पांडे एवं पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमे जिन क्रांतिकारियों,स्वतंत्रता सेनानियो के कारण आजादी मिली है उन्हे हमेशा याद रखना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। भारत माता को विश्वगुरु बनाने के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर देश में छोटे से छोटे कार्य भी राष्ट्र के लिए समर्पित कर करे तो ये भी देशभक्ति ही कहलाएगी। साथ ही भाजपा मिरा भाईदर जिला द्वारा आयोजित विराट तिरंगा यात्रा में भी तिरंगा ध्वज लहराते हुए भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे एवं पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मलित होकर भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे का जयघोष लगाते हुए अपने राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर सभी को देशभक्ति एवम राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
0 Comments