जौनपुर। भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आज जौनपुर के खुटहन थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव में स्थापित राजीव गांधी की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए युवा कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दुबे ने कहा कि भारत में संचार क्रांति और 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार की ताकत देने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी दूरदर्शी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे। राजनीति में वे गुलाब की तरह महकते रहे। देश के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया इंद्रमणि दुबे, विनोद कुमार, शर्मिला देवी, पंकज शर्मा ,निलेश कुमार, योगेंद्र दूबे, राजन पाठक समेत अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments