बीजेपी नगरसेवक मदन सिंह के प्रयासों से की गई पेड़ों की छटाई


 भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह के प्रयासों के चलते भायंदर पूर्व स्थित आरएनपी पार्क श्रीजी पार्क से लेकर चिंतामणि बिल्डिंग , कोली नगर ,अमृतवाणी आश्रम , तथा आशा नगर परिसर बढ़े हुए पेड़ों की छंटनी  वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा काफी दिनों से इसकी शिकायतें आ रही थी। नीचे लटकी हुई डालियों के चलते आवागमन में भी असुविधा हो रही थी। स्थानीय नागरिकों ने इस काम के लिए मदन सिंह और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार माना है।

Post a Comment

0 Comments