भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह के प्रयासों के चलते भायंदर पूर्व स्थित आरएनपी पार्क श्रीजी पार्क से लेकर चिंतामणि बिल्डिंग , कोली नगर ,अमृतवाणी आश्रम , तथा आशा नगर परिसर बढ़े हुए पेड़ों की छंटनी वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा काफी दिनों से इसकी शिकायतें आ रही थी। नीचे लटकी हुई डालियों के चलते आवागमन में भी असुविधा हो रही थी। स्थानीय नागरिकों ने इस काम के लिए मदन सिंह और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार माना है।
0 Comments