भदोही। डीघ ब्लॉक के बेरासपुर में शुक्रवार को जनपद के सीडीओ यशवंत सिंह ने विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम बिन्दुओं पर निरीक्षण किये। बेरासपुर में पहुंचने पर रास्ते की समस्या और आवास का निरीक्षण तथा गांव में चल रहे एक मजार का भी निरीक्षण किया। सीडीओ ने मजार संचालक को आगे से मजार पर किसी भी तरह की भीड़ भाड लगाने पर सख्ती से मना किया। सीडीओ यशवंत सिंह ने गांव में बने आवास का निरीक्षण किया। बेरासपुर में कुछ बस्तियों में सही रास्ता न होने अथवा रास्ता अवरूद्ध होने पर ग्राम प्रधान को शीघ्र ही रास्ता को सही कराने का निर्देश दिया। साथ में सीडीओ ने गांव के मध्य में झाड़ फूक करने के नाम पर भीड़ लागने वाले जफरूद्दीन को किसी भी तरह की बह्रराम न लगाने का निर्देश दिया।
जानकारी के मुताबिक बेरासपुर निवासी भगवानदास शर्मा के आवास की जांच करने के लिए शुक्रवार को सीडीओ यशवंत सिंह पहुंचे तथा गांव में रास्ता अवरूद्ध होने की शिकायत पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रास्ता खुलवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही रास्ता अवरूद्ध करने वाले ने खुद ही रास्ता के अवरोध को हटाने की बात कही। मालूम हो कि जब सीडीओ बेरासपुर पहुंचे तो रास्ता में पानी जमा होने से कुछ देर इंतजार करना पड़ा और जब रास्ते में ईट डाला गया तब सीडीओ समेत तमाम लोग आगे जा सके।
सीडीओ यशवंत सिंह ने बताया कि बेरासपुर में जफरूद्दीन नामक व्यक्ति भूत प्रेत भगाने के नाम पर बहराम लगाता है। जहां हजारों की संख्या में अंधविश्वास से जुड़े लोग जुटते है। सीडीओ ने बताया कि जिससे वहां सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना थी इसके लिए उसे निर्देशित किया गया कि यहां पर कोई गांव के अंदर मेला नहीं लगाएगा। यदि मेला लगाना हो गांव के बाहर लगाएं। मजार संचालक ने आगे से कोई भी बहराम न लगाने की बात कही। शुक्रवार को बेरासपुर में सीडीओ के औचक निरीक्षण से गांव में हडकंप मच गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments