मीरा भायंदर में उत्तर भारतीयों का अपना कोई संगठन नहीं – पंडित लल्लन तिवारी

भोर भ्रमण समिति ने किया प्रेम भाई का सम्मान

भायंदर। भायंदर पूर्व के जैसल पार्क चौपाटी पर प्रातः काल घूमने वाले प्रबुद्ध उत्तर भारतीयों के संगठन भोर भ्रमण समिति द्वारा आज नाग पंचमी के अवसर पर आरएनपी पार्क स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई और समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रेम भाई के जन्मदिन पर राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए समिति के प्रमुख संरक्षक पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि एक तरफ जहां मारवाड़ी, गुजराती ,सिंधी, मराठी समाज संगठित रूप से अपने समाज के हित में रचनात्मक काम कर रहा है, वहीं जातियों में बटा उत्तर भारतीय समाज इस मामले में बहुत पीछे है। मीरा भायंदर में उत्तर भारतीयों का ना तो अपना कोई प्रभावशाली संगठन है और ना ही रचनात्मक निर्माण। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर में सक्षम उत्तर भारतीयों की बहुलता होने के बावजूद संगठन और रचनात्मक काम के नाम पर कुछ भी दिखाई नहीं देता। इस अवसर पर उपस्थित एडवोकेट राजकुमार मिश्र, पंडित उमाशंकर तिवारी, डॉ मुरलीधर पांडे, ब्रज भूषण दुबे तथा प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में प्रभाकर मिश्रा, उपेंद्र सिंह, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, राजीव मणि त्रिपाठी, शिव पांडे, लल्लू तिवारी, पंडित संतोष मिश्रा, दिनेश दुबे, अभय राज चौबे, एड सतीश चौबे, शास्त्री राकेश मणि त्रिपाठी, शिव बहादुर सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments