वसई। सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली तथा हिंदुत्व विचार धारा को पूरे भारत मे फैलाने के लिए सतत 27 वर्षो से प्रयासरत अग्रणी संस्था राघवेंद्र सेवा मंच के प्रमुख व राघवेंद्र भूमि के सम्पादक सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने राघवेंद्र सेवा मंच कार्यालय पर 19 अगस्त 2023 , दिन शनिवार को लोक कल्याण हेतू चल रहे सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद सैकड़ो राम भक्तों के उपस्थिति में राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल, राष्ट्रीय महासचिव दिनानाथ दुबे, जिला अध्यक्ष सरोज तिवारी, जिला प्रवक्ता आरती उपाध्याय की संस्तुति पर कविता दुबे को राघवेंद्र सेवा मंच का वसई तालुका अध्यक्ष नियुक्त किया । राघवेंद्र सेवा मंच कार्यालय से नवनियुक्त अध्यक्ष कविता दुबे को सनातन संस्कृति व हिंदुत्व पर काम करने का निर्देश देते हुए उनको शुभकामनाएं व बधाई दी गयी तथा वसई तालुका कार्यकारिणी जल्द से जल्द गठन कर कार्यालय में देने को कहा गया । मंच के सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए मंच प्रमुख ने निवेदन किया कि मंच पदाधिकारी किसी भी राजनीतिक सामाजिक परिवावरिक निमंत्रण को स्वीकार कर जा सकते हैं ,लेकिन किसी भी अन्य सामाजिक संगठन की सदस्यता नही ले सकते। अगर लिए तो राघवेंद्र सेवा मंच की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द मानी जायेगी।
0 Comments