बाबा बेरासनाथ मंदिर पर श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन।
भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में गंगा मां के उत्तरवाहिनी घाट पर स्थित बाबा बेरासनाथ शिव मंदिर पर पुरूषोत्तम माह में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है जहां पर कथावाचक पंडित सुभाष जी महराज लोगों को शिवमहापुराण की था का रसपान करा रहे है। शुक्रवार को कथावाचक पंडित सुभाष जी महराज ने अपने प्रवचन में माता सती के तपस्या और भगवान शंकर की कृपा का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया। तथा पुरूषोत्तम माह के महात्म्य की भी कथा कही।
पंडित सुभाष जी महराज ने कहा कि बिना गुरू के ज्ञान और मोक्ष संभव नही है। क्योकि गुरू ही है जो बड़े से बड़े लोगों का उध्दार कराने में सहयोगी होता है। कहा कि जब तक गुरू की कृपा नही होती है तब तक जीव का उद्धार नही हो इसलिए लोगों को चाहिए कि गुरू का सम्मान करें। सुभाष जी महराज ने कहा कि यदि कोई सोचे कि उसे किसी के ज्ञान या मार्गदर्शन की जरूरत नही है तो यह उसकी भूल है। क्योकि इस तरह का विचार रखने वाले को लोग अहंकारी कहलाते है जबकि यह ज्ञात होना चाहिए कि अंहकार भगवान का आहार है। इसलिए अपने कल्याण के लिए कभी भी किसी को किसी तरह का अहंकार नही करना चाहिए। पंडित सुभाष जी महराज ने बताया कि माता सती की भक्ति इतनी कठोर थी कि उसकी कल्पना करने मात्र से भय लगता है लेकिन माता सती की भगवान शंकर के लिए भक्ति संसार में एक अनोखा उदाहरण है। और अपनी भक्ति और समर्पण के वजह से ही माता सती फिर भगवान शंकर की कृपा पा सकी। और भगवान शंकर की कृपा से माता सती को वह दिव्य स्थान मिला जिसकी पूरा संसार आज पूजा करता है। कहा कि महिलाओं को माता सती से सीख लेनी चाहिए कि पति कैसा भी हो वह सदैव पूजनीय होता है। पति का अपमान और निरादर करने वाली महिलाओं को नर्क में भी जगह नही मिलती है। लेकिन यह ध्यान रहे कि पति भी अपने पत्नी का हमेशा सम्मान करें क्योकि हमेशा से महिलाएं पूजनीय है। पंडित सुभाष महाराज ने कहा कि पुरूषोत्तम माह बहुत ही पवित्र और दिव्य माह होता है। इस माह में किया गया धार्मिक कार्य की बहुत ही फलदायी होता है। इस पवित्र माह को भगवान विष्णु का माह माना जाता है। इस माह में हर जगह पर कथा पूजा पाठ और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होता है। जो कही न कही समाज के लोगों को धर्म और आध्थात्म से जोड़ने में सहायक होता है। इस मौके पर रविकांत तिवारी, बब्बन तिवारी, महेन्द्र तिवारी, सभाकांत तिवारी, रामजियावन यादव, वकील वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Comments