वैशाली सावंत ने किया पल्लवी ध्वनि मुद्रण कक्ष का उद्घाटन

मुंबई। कुर्ला पश्चिम के प्रबोधन कुर्ला स्कूल 'पल्लवी' ध्वनि मुद्रण कक्ष (स्टूडियो) का उद्घाटन प्रसिद्ध पार्श्व गायिका वैशाली सामंत ने किया। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ. भाऊ कोरगांवकर, ट्रस्टी शलाका कोरगांवकर, संगीतकार प्रशांत ठाकरे, डॉ. माया मल्होत्रा परिहार, उद्योगपति मनोज नाथानी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, नीलेश कोरगांवकर, जयदीप हांडे, प्राचार्य विद्या फालके, विशाखा परब उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments