नालासोपारा। राष्ट्रीय समाज पक्ष, पालघर के जिला महासचिव सुरेश तिवारी को विगत कई दिनों से लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि जब मनपा दफ्तर में आम जनता अपने काम काज से छुट्टी लेकर प्रभाग समिति एफ के अधिकारियों अपने काम काज को लेकर प्रभाग के दरवाजे तक जाकर घंटो तक इंतजार करने के बाद वापस जाने पर मजबूर हो जाते हैं।लगातार गैरहाजिर रहने वाले मनपा अधिकारी कर्मचारी जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।इस तरह की शिकायत पर रा,स,प, जिला महासचिव सुरेश तिवारी जी ने इस बात की जानकारी लेने हेतु खुद प्रभाग समिति एफ कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सही समय पर जानकारी लेने पहुंचे उन्होंने सारी हकीकत देखा और मनपा प्रभाग समिति एफ के कर्मचारियों का रजिस्टर को भी देखा कि अब तक के 10 बज चुके मगर रजिस्टर में कोई हाजिर नही मिला और कुछ कर्मचारियों ने तो ही सामने हाजिर होने की झूठी कहानियां बताकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हम साइड विजिट कर आ रहे है मगर मनपा आयुक्त अनिल कुमार पावर को लेटर लिख कर इस बात पर जवाब भी मांगा गया और पालघर जिला महासचिव सुरेश तिवारी द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से यह भी मांग की है कि साल के रजिस्टर और सी, सी,टीबी, फुटेज को चेक करने के बाद लगातार गैर हाजिर रहे मनपा के सरकारी कर्मचारी व ठेका अभियंता और कार्यालय के कर्मचारियों को जो सरकारी वेतन दिया जाता है उसमे कटौती की जाए और ऐसे कर्मचारियों एक मेमो भी दिया जाना चाहिए ताकि अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाने का कार्य करें, मगर इनकी गैर हाजरी अगर दोपहर तक होती है तो राष्ट्रीय समाज पक्ष के जिला महासचिव द्वारा यह भी की गई है उस दिन गैर हाजिरी लगाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अगर फिर भी मनपा कर्मचारियों की गैर हाजिर और गैर जिम्मेदाराना बयान और समय पर कार्यालय पहुंच कर आम जनमानस के काम काज में विलम्ब हुआ तो ऐसे मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय समाज पक्ष के पालघर जिला महासचिव जन आंदोलन व धरना प्रदर्शन वाली नीति अपनाने में जरा भी पीछे नहीं हटेंगे जिस जनता के टैक्स से ही सरकारी कर्मचारी को वेतन मिलता है तो जनता जनार्दन उनके लिए भगवान की तरह है। कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की सेवा करना ही सभी कर्मचारियों कर्तव्य होता है । उन्होने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन निश्चित रूप तय है।
0 Comments