पत्रकार अंकित पाण्डेय का जन्म दिन बहुत भव्य तरीके से मनाया गया


मुंबई।अंबिवली के मोहने में मार्कडेय महादेव मन्दिर पर बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया।बता दे कि पत्रकार अंकित पाण्डेय उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना अंतर्गत कौलापुर निवासी विनोद पाण्डेय के सुपुत्र है बहुत ही कम समय में पत्रकारिता और समाज सेवा से लोगो के दिल में जगह बना लिए है।20 अगस्त को को इनका जन्म दिन था।लेकिन पत्रकार अंकित पाण्डेय ने बताया कि 17 तारीख से सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा बधाई संदेश प्राप्त होते रहे।20 अगस्त को समाजसेवी विजय पंडित ,अमित तिवारी,अरुण दुबे माटुंगा,रामचंद्र पाण्डेय ,महेश दिवेदी,विनय मिश्रा योगी,उमेश मिश्रा,स्वतंत्र दुबे आलोक पाण्डेय,रामजीत तिवारी,विनय मिश्रा,विनोद दुबे,महेश पाण्डेय जितेंद्र मिश्रा,और आजाद भारत हरि कीर्तन मंडल से केषभान पाण्डेय ,मोहन यादव,भगवान सिंह,अखिलेश सिंह,मुकेश कनोजिया,अतुल मिश्रा,दयाराम मिश्रा आदि ने जन्म दिन पर मिलकर बधाई दिए और आशीर्वाद दिए।पत्रकार अंकित पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments