नवकुम्भ साहित्य सेवा संस्थान ने प्रतियोगी विजेताओं को किया सम्मानित

 

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित मेरी मिट्टी मेरा देश के कार्यक्रम में आजादी के महोत्सव में शामिल 11 प्रांतो से कुल 65 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।प्रतियोगिता के नियमानुसार कुल 5 प्रतिभागी कवि मित्रों का चयन हुआ। संस्था द्वारा हिम्मत चोरड़िया प्रज्ञा कोलकाता, पं कुलकांत मिश्र अबोध कन्नौज उत्तर प्रदेश, वर्षा अग्निहोत्री छत्तरपुर मध्य प्रदेश,रमाकांत सोनी झुंझुनूं राजस्थान,अनामिका वैश्य सीतापुर उत्तर प्रदेश को प्रतिक चिन्ह (मोमेंटो) व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि संस्था के 3रे स्थापना दिवस पर सभी के नामों की घोषणा हुई।स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे अगस्त महीने तक साहित्यिक गतिविधियां चली।जिसमें आनलाइन कवि सम्मेलन व फेसबुक पटल व पेज पर प्रतियोगिता चलती रही।सह-संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने पांचों साहित्यकारों को उनके‌ पते पर सम्मान चिन्ह एवं सम्मान पत्र‌ भेज दिया।संस्था के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में सहभागी सभी साहित्यकारों शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी और स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अपना योगदान देने वाले साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments