डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को मिला वूमेन ऑफ़ द ईयर a अवार्ड

मुंबई। जेसीआई मरीन लाइंस द्वारा आयोजित "जेसीआई मरीन लाइंस उत्कृष्ट परोपकारी पुरस्कार - 2023" का भव्य आयोजन 3 सितंबर, रविवार को नरिमन पॉइंट स्थित वाय.बी. चव्हाण सेंटर के रंग स्वर हॉल में संपन्न हुआ। प्रख्यात समाजसेविका, लेखिका तथा लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को समाज में उनकी सराहनीय सेवाओं एवं विशिष्ट योगदान के लिए वूमेन ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश देवकीनंदन धानुका तथा सम्मानित अतिथि के रूप में मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व महाराष्ट्र ह्यूमन राइट कमीशन के अध्यक्ष केके तातेड तथा महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा उपस्थित रहे। डॉ मंजू लोढ़ा के साथ उनका बड़ा बेटा अभिषेक लोढ़ा तथा छोटी बहू शीतल लोढ़ा कार्यक्रम में उपस्थिति रहीं। डॉ मंजू लोढ़ा ने सुंदर कार्यक्रम के लिए डॉ जीवराज शाह संस्थापक अध्यक्ष एवं अध्यक्ष तेजपाल मरडिया को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments