प्रज्ञा सिंह ठाकुर होंगी मुख्य अतिथि
वसई। बीजेपी से साधवी प्रज्ञा ठाकुर ने 2019 के लोकसभा आम चुनाव में भोपाल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अनुभवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ अपने पहले चुनाव में 3,64,822 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त कर राजनीति में अपनी जगह स्थापित की। प्रज्ञा सिंह ठाकुर और साध्वी प्रज्ञा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और धार्मिक नेता हैं। वह अपने कॉलेज के दिनों से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सक्रिय सदस्य रही है और तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गईं। सनातन धर्म सभा वसई की ओर से 8 अक्टूबर को वसई स्थित साई नगर मैदान में भव्य प्रखर राष्ट्रचेतना सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मुख्य अतिथि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर होंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ वसई पूर्व मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर स्थित शेल्टर होटल में दोपहर 2 बजे पत्रकार परिषद से किया जाएगा तथा शाम पांच बजे 500 से अधिक मोटर साइकिल रैली के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होगी । रैली के दौरान संध्या 6 बजे वसई पश्चिम अंबाड़ी रोड से पुंढेरी ढोल ताशा, लेजिम पथक, केरल के पारंपरिक नृत्य चेंडा मेलम व कोली नृत्य ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद के दौरान सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष उत्तम कुमार ने दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वसई पूर्व एवर शाइन से नगरसेवक रह चुके किरण भोईर ने कहा यह कार्यक्रम किसी धर्म जाति तथा राजनीतिक नीति को न दर्शाते हुए केवल सनातन धर्म के प्रचार प्रसार तथा हिन्दू समाज की जागरूक करने का कार्य करेगा ।
कार्यक्रम के सह संयोजक हरेश्वर नाइक ने वसई विरार तथा पालघर की सभी हिंदू संगठनों को एकत्र रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने की बात कही तथा उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया ।
0 Comments